विजय शर्मा। सुंदरनगर
भूमिहीन लोगों को जमीन मुहैया करवाने वाला सुंदरनगर मंडी जिला का पहला विधानसभा क्षेत्र बना है। बुधवार को विधायक राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर के शहरी क्षेत्र के 11 लोगों को दो बिस्वा जमीन संबंधी कागज सौंपे।
राकेश जम्वाल ने कहा कि इन लोगों ने भूमि आवासहीन लोगों को दो बिस्वा, तीन बिस्वा भूमि योजना के तहत आवेदन किया था। इसी के तहत जमीन संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन भूमिहीन लोगों को दो बिस्वा भूमि दी गई है। सुंदरनगर के चांगर वार्ड में इन्हें जमीन दी गई है। उन्होंने कहा कि इस जमीन में अब इन लोगों का अपना घर का सपना पूरा होगा, लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि ये इस जमीन को बेच नहीं पाएंगे।
इसमें इन्हें अपना आवास ही बनाना होगा। सुंदरनगर विश्राम गृह में जमीन के कागज सौंपते समय एक महिला भावुक होकर रोने लग पड़ी तो विधायक ने उन्हें ढाढस बंधाया। महिला ने कहा कि बेहद गरीब होने के कारण उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका कभी अपना घर होगा, लेकिन विधायक ने उनके सपनों को साकार किया है।
सुंदरनगर शहरी क्षेत्र के धनी राम, दीपक कुमार, राजेंद्र कुमार, लियाकत अली, संजय खान, शशि, मुराद खान, फरियाद खान, हरि राम, भूपेंद्र सिंह और कृष्णा देवी को जमीन मिली है। इस मौके पर एसडीएम राहुल चौहान भी मौजूद रहे।