हिमाचल दस्तक ब्यूरो। सुंदरनगर
सुंदरनगर में नगर परिषद की सख्ती आजकल दिखने लगी है। बेलगाम किरायेदार दुकानों के मालिक बने कई व्यापारियों ने नगर परिषद की सख्ती के बाद अपना वर्षों पुराना किराया देना शुरू कर दिया है।
नगर परिषद ने अब उन लोगों पर नकेल कसना शुरू कर दी है, जिन्होंने नगर परिषद की हिदायतों के बाद भी बात नहीं मानी। अब ऐसे ही 75 दुकानदारों को नगर परिषद ने किराये की वसूली के लिए लीगल नोटिस जारी कर दिया है।
इस बार नगर परिषद ने साफ किया है कि लीगल नोटिस मिलने के 15 दिन के अंदर अगर बकाया किराया नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में इन दुकानदारों को अपना किराया देने के लिए कोर्ट के चक्कर काटने पड़ेंगे।
इस बारे में नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने दो टूक टूक शब्दों में कहा कि नगर परिषद ऐसे बेलगाम किरायेदारों पर लगाम कसने वाली है। उन्होंने बताया कि इस लीगल नोटिस को हल्के में न लें, क्योंकि इसके बाद उन दुकानदारों पर कोर्ट कार्रवाई शुरू हो जाएगी, जो किराया नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने उन दुकानदारों का भी तहेदिल से आभार जताया जिन्होंने आर्थिक तंगी के बावजूद दुकानों के किराये समय पर दिए। वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद के आईटीसी सेंटर में अब नए किरायेदार आने शुरू हो गए हैं। उससे नगर परिषद को एडवांस किराये के साथ अच्छे किरायेदार भी मिल गए हैं, जबकि अगर सबकुछ सही रहा तो जिन 75 किरायेदारों को नोटिस दिए गए हैं, अगर वसूली होती है तो नगर परिषद को रिकॉर्ड एक करोड़ रुपये की आय उन दुकानों से होगी जिनका किराया सालों से कई लोगों ने दबा कर रखा है।
Discussion about this post