देवेंद्र गुप्ता। सुंदरनगर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिन 14 अध्यापकों का टेस्ट लिया था, इन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे अध्यापकों में एक खुशी की लहर चेहरे पर देखने में मिली।
प्रधानाचार्य संजय कुमार का कहना है कि अध्यापकों का मास्क लगाकर रखना, सोशल डिस्टेंस और हाथों को बार-बार धोते रहना और बच्चों को भी बार-बार प्रेरित करते रहना जिसका परिणाम आज हमारे सामने है। इससे हमारे स्कूल के 14 अध्यापक कोरोना नेगेटिव आए हैं।
इस मौके पर पूर्व एसएमसी प्रधान अमरजीत सिंह ने प्रधानाचार्य व सभी अध्यापकों से अपील की कि इसी तरह से स्कूल में एसओपी का ध्यान रखते रहें और बच्चों को मास्क लगाकर रखना, व्यक्ति से व्यक्ति की दूरी बनाकर रखना, बार-बार हाथ धोते रहने के बारे में प्रेरित करते रहें।