देवेंद्र गुप्ता। सुंदरनगर
नाचन के दौरे पर सोमवार को आए वन मंत्री राकेश पठानिया ने मंडी जिला के प्रसिद्ध मंदिर हाटेश्वरी के परिसर में पूजा-अर्चना कर सरकार के नियमों को तोड़ा है। इस बात की पुष्टि मंदिर कमेटी ने भी की है। हालांकि मंदिर कमेटी ने मंत्री के मंदिर के जाने पर एतराज जताया था।
नाचन कांग्रेस के उम्मीदवार रहे लाल सिंह ने जारी बयान में कहा कि सरकार इस मामले की जांच करे। उधर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नंद लाल ठाकुर ने कहा कि वह सोमवार को मंदिर में नहीं थे, मगर कमेटी के प्रबंधक ने उन्हें बताया कि मंत्री के मंदिर जाने पर अधिकारियों के सामने आपत्ति जताई थी। नाचन कांग्रेस कमेटी ने उक्त मामले को लेकर विधायक से भी जवाब तलबी की है।