देवेंद्र गुप्ता / विजय शर्मा। सुंदरनगर
सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने पंचायतों और नगर परिषद में हुई डीलिमिटेशन की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सरकार ने आनन-फानन में निर्णय लेकर अपने चहेतों को फायदा देने के लिए पंचायतों का गठन पिछले दरवाजे से कर दिया है, जबकि सरकार ने जो आपत्ति के लिए समय दिया है, वह नाकाफी है।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद में निम्न और उच्चाधिकरियों के बीच कोई तालमेल नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर समय अवधि को नहीं बढ़ाया गया तो कांग्रेस आने वाले दिनों में विरोध करेगी।