देवेंद्र गुप्ता। सुंदरनगर
सुंदरनगर के बीएसएल थाना से कुछ दूरी पर महादेव स्थित हिम टेक्नो निजी आईटीआई की छत पर एचटी लाइन की चपेट में आने से एक प्रशिक्षु की मौत हो गई, जबकि एक घायल है।
मृतक की पहचान जितेंद्र ठाकुर, गांव कलहनी के रूप में हुई है, जबकि अजय ठाकुर कोट तुंगल कोटली बुरी तरह से घायल हो गया है। मौके पर मौजूद तीसरा छात्र उमेश बाल-बाल बच गया। बता दें कि पहली फरवरी से ही संस्थान खुला था और 3 छात्र ही आए हुए थे। ये तीनों इलेक्ट्रीशियन का डिप्लोमा कर रहे थे।
हिम टेक्नो प्राइवेट आईटीआई के चेयरमैन जगपाल ने बताया कि आईटीआई के ऊपर से 22 केवी की लाइन को हटाने के लिए बिजली विभाग को कई बार आवेदन दिया गया है, मगर आज तक इस लाइन को नहीं हटाया गया है।
एक्सईन विद्युत विभाग विकास शर्मा ने बताया कि वह इसकी जांच विभागीय स्तर पर करवाएंगे।
डीएसपी सुंदरनगर गुरवचन सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।