विजय शर्मा / सुंदरनगर
प्रदेश में मानसून सीजन के बीच पहाड़ियां दरकने का क्रम शुरू हो गया है। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर कटेरू के समीप शनिवार को भारी लैंडस्लाइड हो गया, जिस कारण हाईवे लगभग दो घंटे के लिए अवरुद्ध रहा। कटेरू हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, हाईवे के अवरुद्ध होने की सूचना स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग को दी। उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से आग्रह किया कि मानसून सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से परहेज करें, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो।