हिमाचल दस्तक। सुंदरनगर
सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने पॉलिटेक्निक कॉलेज सुंदरनगर से सेवानिवृत हुए कर्मचारी के घर जाकर शुभकामनाएं दी। विधायक के घर आगमन पर सेवानिवृत हुए कर्मचारी दिनेश शर्मा ने खुश जताते हुए विधायक का आभार जताया। उन्होंने कहा कि विधायक ने अपने व्यस्त समय से कुछ पल देकर उन्हें कृतघ कर दिया है।
गौरतलब है कि दिनेश शर्मा सुंदरनगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में एसडब्ल्यूएम के पद से सेवानिवृत हुए। सेवानिवृति का निमंत्रण मिलने पर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल उनके घर भड़ोह गए थे।