देवेंद्र गुप्ता। सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंडल की मलोह पंचायत के मलोह गांव के प्रेम लाल के घर में सिलेंडर से इतना पानी निकला कि पूरा परिवार हक्का-बक्का रह गया। प्रेम लाल ने बताया कि उसका सिलेंडर जब अचानक खत्म हो गया तो उसने उसे उल्टा कर दिया। उल्टा करते ही उसमें से गैस निकलने के बजाय पानी निकलने लगा।
उन्होंने कहा कि इससे लगता है कि गैस एजेंसी में जो सिलेंडर आ रहे हैं, उनमें गैस की जगह पानी भरा जा रहा है। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।
उधर एजेंसी के प्रबंधक वेद प्रकाश ने बताया कि शिकायत नहीं मिली है। मामला ध्यान में आया है। उक्त उपभोक्ता से जानकारी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि गैस खत्म होने के बाद सिलेंडर को उल्टा न करें। यह जानलेवा हो सकता है।