देवेंद्र गुप्ता। सुंदरनगर
सुंदरनगर में भारत सरकार की ओर से आरईसीआईपीएमटी ने 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में मंडी जोन के एचसीएचओ स्तर के इंजीनियर ने भाग लिया।
कार्यशाला के प्रमुख वक्ता एमएल गुप्ता ने बताया कि यह कार्यशाला भारत सरकार के विशेष सुरक्षा सेल की तरफ से करवाई गई। इसमें भारत सरकार की ओर से पूर्व सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर एपी गांगुली विशेष तौर पर प्रशिक्षण देने के लिए आए थे।
उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में बिजली की लाइनों की मरम्मत करते समय सुरक्षा के नियमों का ध्यान रखना और सुरक्षा की दृष्टि से आधुनिक तकनीकों का उपयोग करने के बारे में प्रशिक्षित किया गया।