हिमाचल दस्तक, राजीव भनोट। ऊना
इंदिरा स्टेडियम में 9 जनवरी से चल रही सेना भर्ती में सुजानपुर टीहरा के सुनील कुमार ने अब तक की सबसे तेज दौड़ लगाई है। जंगलबैरी के रहने वाले सुनील कुमार ने भर्ती परिक्षण में 1600 मीटर दौड़ मात्र 5.02 मिनट में पूरी की, जो अब तक की भर्ती प्रक्रिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। सबसे तेज़ धावक सुनील कुमार को उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने शनिवार को इंदिरा स्टेडियम में सम्मानित किया और सेना भर्ती के लिए शुभकामनाएं भी दी।
इस दौरान डीसी ने सुनील कुमार को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इन प्रतिभाशाली युवाओं को केवल मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दूसरे युवाओं को भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। ताकि वह समाज के सामने मिसाल बन सकें और अन्य युवा भी उनसे प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, कर्नल सतीश कुमार सहित अन्य सैन्य अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।