हरीश गौतम। सुन्नी
नगर पंचायत सुन्नी के मुख्य चौक पर एक निर्माणाधीन मकान में ईंटें उतारते हुए एक अजीबोगरीब मामला पेश आया। जब ड्राइवर ने ईंटें उतारने के लिए लीवर खींचा तो टिप्पर के डाले के साथ पूरा टिप्पर ही पीछे की ओर लुढ़क गया। इससे टिप्पर का ड्राइवर कैबिन हवा में लटक गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
वहीं साथ में बिजली की तारें भी थीं, मगर बिजली की तारों में प्लास्टिक कोटिंग होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। ड्राइवर ने तुरंत टिप्पर से कूदकर खुद को सुरक्षित किया। कुछ समय बाद जेसीबी लगाकर टिप्पर को सीधा किया गया।