हरीश गौतम। सुन्नी
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए शनिवार को नगर पंचायत सुन्नी में ‘श्रीराम मंदिर निधि समर्पण’ अभियान की शुरुआत शोभायात्रा निकाल कर की गई।
श्री राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान की प्रतिमाओं से सजे रथ की शोभायात्रा की शुरुआत सुन्नी के संकट मोचन हनुमान मंदिर से विधिवत पूजन के साथ हुई। इसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सामाजिक सद्भाव प्रमुख ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सुन्नी तहसील में रथ यात्रा चलाई जा रही है।
इसका उद्देश्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि जुटाने के लिए लोगों को जागरूक करना है। इससे आम जनमानस मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सके। अभियान के तहत ट्रस्ट के लोग घर-घर जाकर राम मंदिर के लिए निधि इकट्ठा करेंगे।