नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल के निर्णय को चुनौती देने वाली शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई शुरू की।
न्यायमूर्ति एन वी रमन, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की एक विशेष पीठ ने पूर्वाह्ण 11 बजकर 30 मिनट पर सुनवाई शुरू की। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने शिवसेना की तरफ से पेश होते हुए न्यायाधीशों को रविवार को छुट्टी के दिन तकलीफ देने के लिए उनसे माफी मांगी।