एजेंसी। मुंबई
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का सोमवार को यहां पवन हंस श्मशानघाट में परिवार के सदस्यों और फिल्म तथा टेलीविजन उद्योग के उनके करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। राजपूत ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 34 वर्ष के थे।
अभिनेता के पार्थिव शरीर को शाम करीब 4.15 बजे कूपर अस्पताल से विले पार्ले स्थित श्मशान घाट लाया गया। अभिनेता का अंतिम झलक पाने के लिए काफी संख्या में लोग खड़े थे।
अभिनेत्री कृति सैनन के साथ कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा समेत उनके कई करीबी दोस्त राजपूत की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए श्मशान घाट पहुंचे। छाबड़ा ने राजपूत की आगामी फिल्म दिल बेचारा का निर्देशन किया है। सैनन ने राजपूत के साथ 2017 की फिल्म राब्ता में काम किया था। राजपूत की दोस्त रिया चक्रवर्ती भी अस्पताल जाने के बाद दाह संस्कार में शामिल हुईं।
फिल्म छिछोरे की सह कलाकार श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर भी वहां पहुंचे, जिन्होंने राजपूत की पहली फिल्म काई पो चे और केदारनाथ का निर्देशन किया था। इनके अलावा फिल्म बिरादरी से निर्माता एकता कपूर, अभिनेता विवेक ओबरॉय, रणदीप हुड्डा, प्रतीक बब्बर और गायक उदित नारायण समेत कई अन्य लोग अंत्येष्टि के समय मौजूद थे। एक सूत्र के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर केवल परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों को ही श्मशान के अंदर जाने की अनुमति दी गई।