एजेंसी।मुंबई
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के एक दोस्त ने मुंबई पुलिस को ईमेल भेजकर आरोप लगाया है कि राजपूत के परिवार के सदस्यों ने उन पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव बनाया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने 28 जुलाई को बांद्रा पुलिस के आधिकारिक ई-मेल एड्रेस पर कथित मेल भेजा है।
उन्होंने कहा, सिद्धार्थ ने मेल में कहा कि उन्हें 22 जुलाई को राजपूत के परिवार के सदस्यों और एक अज्ञात नंबर से कॉन्फ्रेंस कॉल आई थीं जिनमें उनसे रिया चक्रवर्ती के बारे में और राजपूत के साथ बांद्रा स्थित मांड ब्लैंक अपार्टमेंट में रहने के दौरान उनके खर्चों के बारे में पूछा गया था। अधिकारी ने कहा, उन्होंने कहा कि 27 जुलाई को उन्हें एक बार फिर फोन आया, जिसमें राजपूत के परिवार के एक सदस्य ने उनसे बिहार पुलिस को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बयान देने को कहा था। अधिकारी ने कहा, सिद्धार्थ ने कहा कि राजपूत के परिजनों ने उनसे कहा कि उन्हें जल्द एक फोन आएगा। इसके बाद उन्हें एक अज्ञात व्हाट्सऐप नंबर से फोन आया जो 40 सेकंड में कट गया और वह कोई बयान नहीं दे सके। पिठानी भी सुशांत के साथ एक फ्लैट में रह चुके हैं। उन्होंने मेल में आरोप लगाया कि उन्हें चक्रवर्ती के खिलाफ बयान दर्ज करने के लिए दबाव डाला जा रहा है जिसके बारे में उन्हें पता नहीं है।
राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह (74) ने रिया चक्रवर्ती और छह अन्य के खिलाफ मंगलवार को पटना में अपने बेटे को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराई थी।