दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भारत में उनका पहला वैक्स स्टेचू बनाया गया है। इस स्टेचू को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रहने वाले मूर्तिकार सुकांतो रॉय ने बनाया है। मूर्तिकार का कहना है कि वह सुशांत के बहुत बड़े फैन थे और उनके जाने से वह बहुत दुखी हैं। मूर्तिकार ने यह स्टैच्यू अपने म्यूजियम के लिए बनाया है। उन्होंने ये भी कहा है कि अगर सुशांत का परिवार चाहे तो वे उनके लिए भी ऐसा ही स्टेचू बना सकते हैं। रॉय ने कहा कि अगर सुशांत का परिवार चाहेगा कि ऐसा ही कोई स्टैच्यू उनके पास हो, तो वह बना कर दे सकते हैं।