हिमाचल दस्तक। गोहर: गोहर के चौलचौक होमगार्ड केंद्र में एक होमगार्ड जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र चौलचौक के जासन में जवानों का रिफ्रे श कोर्स चल रहा था, जिसमें जिला की सभी बटालियनों के जवान प्रशिक्षण लेने आए हुए थे। सोमवार को प्रशिक्षण समाप्त हो गया था और कुछ जवान अपनी बटालियन लौट गए थे।
लेकिन करसोग बटालियन का जवान केलोधार निवासी प्रेम सिंह पुत्र बरिया ने मंगलवार को रवाना होना था इसलिए अपने साथी जवानों के साथ जासन में ही रुक गया। सोमवार की रात जासन की बेरग में ही सो गया तथा मंगलवार की सुबह देर समय तक अपने विस्तर से नहीं उठा तो अन्य जवान उसे जगाने गए। लेकिन जवान अचेत अवस्था में पाया गया। कंपनी कमांडर और अन्य जवानों ने उसे सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया।
होमगार्ड कमाण्डेंट संजीव लखनपाल ने बताया कि 3 तारीख को पंचम दोहराई शिविर का समापन प्रशिक्षण केंद्र जासन में हुआ था। शेष सभी जवान मंगलवार सुबह अपने घर को जाने की तैयारी में लगे थे, लेकिन जब साथ सोए दूसरे साथी ने प्रेम सिंह को जगाना चाहा तो वह नहीं उठा। गोहर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लिया है तथा पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेर चौक भेज दिया है। थाना प्रभारी गोहर सुरम सिंह धीमान ने बताया कि जवान की मौत प्रथमदृष्टया में दिल का दौरा पडऩे से संबंधित लग रही है। लिहाजा पूरी स्थिति का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल पाएगा।