ललित ठाकुर । पधर : सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटिड द्वारा मंगलवार को आइटीआई पधर के कैंपस में इंटरव्यू लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमे 76 युवाओं ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमे 39 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए। प्लेसमेंट अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सभी उतीर्ण 39 युवाओं को आगामी साक्षात्कार के लिए वीरवार 13फरवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शमशी जिला कुल्लू बुलाया गया है।