हिमाचल दस्तक ब्यूरो। पांवटा साहिब : पांवटा साहिब में 150वीं गाँधी जयंती के अवसर पर नगर परिषद पांवटा द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं सहित सामाजिक संगठनो के कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान में भाग लिया। यमुना तट पांवटा साहिब से स्वछता अभियान शुरू किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर सजीव सहगल रहे।
इस अभियान से पहले उपस्थित छात्र छात्राओं सहित अन्य लोगो को मदन शर्मा द्वारा योग करवाया गया व योग का लोगो के जीवन मे क्या महत्व है बारे मे जानकारी दी ग्ई। इस दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी व् उनकी टीम ने वहां मौजूद स्कूली बच्चो व अन्य लोगो को किट बांटी जिसमे टी शर्ट , केप , मास्क , ग्लब्स के साथ साथ जूट का बैग भी दिया गया। स्वछता के प्रति आम जन को जागरूक करने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में रैली के साथ साथ सफाई अभियान भी चलाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करने एसएमओ पांवटा डॉ संजीव सहगल पहुंचे थे जिन्होंने उपस्थित लोगो को प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई। तिबतियन सोसाइटी के टीम भी इस अभियान में विशेष रूप से उपस्थित रही। इस दौरान कार्यक्रम के समापन पर एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे उन्होंने जनता से साफ सफाई में अपना योगदान देने की अपील की, इससे पहले एसडीएम ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम पांवटा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी 30 लोगो को पुरस्कार स्वरुप डस्टबिन , थाली ,गिलास , कटोरी चम्मच आदि वितरित किये जबकि बच्चो की रिफ्रेशमेंट के रूप में फल आदि बांटे गए साथ ही विद्यार्थियों को लेखन सामग्री बांटी गई।
इस दौरान कार्यक्रम में 7 स्कूलों के बचे , 12 सेल्फ ग्रुप की महिलाओं सहित कई एनजीओ के कार्येकर्ता उपस्थित रहे , इस मौके पर निशुल्क चिकित्सा जांच के लिए भी शिविर लगाया गया जिसमे स्थानीय लोगो के सेहत की जाँच की गई। कार्यक्रम में पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी , नगर अध्यक्षा कृष्णा धीमान ,उपाध्यक्ष नवीन शर्मा , जेई ललित गोयल गुरदास राम , सीमा ,पवन जस्सल ,मधुकर शर्मा , बारू राम शर्मा , राजीव कुमार , शुशील कुमार , सतनाम कौर , विनीता ,सीमा देवी , सुनीता देवी रमनदीप कौर ,लिपिक बारूराम आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Discussion about this post