राजेंद्र ठाकुर। स्वारघाट
स्वारघाट में दिन-दहाड़े ट्रक चालक पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायल ट्रक चालक ज्योति प्रकाश पुत्र राम आसरा निवासी स्वाहन ने बताया कि उसका ड्राइविंग लाइसेंस कुछ दिन पहले गुम हो गए था जिसे दोबारा निकलवाने के लिए अपनी गाड़ी को एसडीएम कार्यालय स्वारघाट के समीप सड़क किनारे खड़ी कर एसडीएम कार्यालय स्वारघाट गया था।
जब वापस अपने ट्रक के पास आया तो वहां पर बाइक पर सवार होकर आए 3 युवकों ने बरछे से उस पर हमला कर दिया। ट्रक चालक अपनी जान बचाने के लिए एसडीएम कार्यालय की तरफ भागा। घायल ट्रक चालक ने बताया कि हमलावर युवकों में से एक युवक जस्सू, निवासी मतनोह तहसील नैना देवी जिला बिलासपुर के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई थी, लेकिन बुधवार को 3 युवकों ने तेजधार हथियार से हमला किया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची तथा उक्त आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी नैना देवी अभिमन्यु वर्मा ने करते हुए बताया कि स्वारघाट में ट्रक चालक पर तेजधार हथियार से हमले की शिकायत पुलिस थाना स्वारघाट में दर्ज हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।