राजेंद्र ठाकुर। स्वारघाट
हिमाचल प्रदेश की सबसे छोटी नगर परिषद श्री नैना देवी में मंगलवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद को लेकर फैसला नहीं हो पाया। कोरम पूरा न होने के कारण अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हो पाया। अब 20 जनवरी को फिर से नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक होगी।
हालांकि आज विधिवत रूप से 4 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और यह शपथ नगर परिषद कार्यालय में उपमंडल स्तरीय निर्वाचन अधिकारी हुसन चंद चौधरी ने दिलाई। मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में कांग्रेस के 4 पार्षद मौजूद रहे।
सोमवार को भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुई मुकेश शर्मा के साथ दिशा शर्मा, मीनाक्षी शर्मा और प्रवीण कुमार मौजूद रहे। हालांकि थ्री फोर्थ कोरम न होने के कारण कोरम पूरा न होने के कारण आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हो पाया, लेकिन कांग्रेसी पार्षदों ने फिर से एकजुटता का परिचय दिया और 20 तारीख को फिर से बैठक में भाग लेने का निर्णय किया।
उपमंडल निर्वाचन अधिकारी हुसन चंद चौधरी ने बताया कि पत्र के द्वारा नवनिर्वाचित पार्षदों को सूचित किया गया था और आज मात्र 4 ही पार्षद मौजूद रहे और उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। हालांकि 20 तारीख को अगली बैठक का आयोजन होगा। कोरम पूरा न होने के कारण अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्णय नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि 20 तारीख को बाकी पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी।