राजेंद्र ठाकुर। स्वारघाट
जिला सोलन के नालागढ़ में ओपन खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर-13 में एकल व युगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दगड़ाहण की रिया और शगुन को एसएचओ स्वारघाट विरोचन नेगी ने सम्मानित किया।
नेगी ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला दगड़ाहण में रिया और शगुन के पहुंचने पर उनका मनोबल बढ़ाया और बैडमिंटन रैकेट व शटलों के डिब्बे देकर सम्मानित किया तथा बेहतर भविष्य के लिए और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही यहां खेल परिसर के विस्तार के लिए उन्होंने 5000 रुपये भी दिए।