हिमाचल दस्तक ब्यूरो। पांवटा साहिब : हिमाचल दस्तक और परिवहन विभाग द्वारा रोड सेफ्टी पर आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए गुरु नानक मिशन स्कूल की स्वास्तिका का चयन हुआ है।
इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल के निदेशक बीएस सैनी और प्रिंसिपल देविंद्र कौर साहनी ने स्वास्तिका को बधाई देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है। बता दें कि जमा एक कक्षा की स्वास्तिका ने पांवटा साहिब में उपमंडल स्तर पर हुई प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। उन्हें कार्यक्रम के मुख्यातिथि एसडीएम एलआर वर्मा ने सम्मानित किया।