एजेंसी।चेन्नई
तमिलनाडु सरकार ने दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के यहां पोस गार्डन स्थित आवास वेद निलयम को अधिगृहित करने के लिए 67.9 करोड़ रुपए शहर की सिविल अदालत में शनिवार को जमा किए। सरकार ने इस बंगले को स्मारक में परिवर्तित करने के प्रयासों के तहत यह राशि जमा कराई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस राशि में से, 36.9 करोड़ रुपए से आयकर और बकाया संपत्ति कर चुकाया जाएगा। यह राशि जयललिता को कथित रूप से आयकर विभाग को देनी थी।
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक का कहना है कि मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने 2017 में पदभार संभालने के बाद 0.55 एकड़ की इस संपत्ति को स्मारक में तब्दील करने की घोषणा की थी, और उसके अनुरूप पार्टी पर ऐसा करने की जिम्मेदारी और अधिकार है। अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने यहां पत्रकारों से कहा, हमने सिटी सिविल कोर्ट में 68 करोड़ रुपए जमा करा दिए हैं…उनके आवास को स्मारक बनाना हमारी जिम्मेदारी और अधिकार है।