कमल शर्मा। शाहतलाई
जिला बिलासपुर में टैक्सी ऑपरेटरों ने सोमवार को केंद्र व राज्य सरकारों की नीतियों के विरोध में अपनी अपनी गाडिय़ों को स्टैंड खडा करके विरोध जताया। इसके पश्चात हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगल सिंह ठाकुर व जिला प्रभारी मनोज शर्मा के नेतृत्व में जिलाधीश बिलासपुर व पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा।
हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगल सिंह ठाकुर ने बताया कि यह हड़ताल राष्ट्रीय परमिट का शुल्क बढ़ाने, पैनिक बटन की अनिवार्यता, चालान के भारी जुर्माने सहित अन्य मुद्दों के विरोध में होगी। यह हड़ताल संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले पूरे देश में आयोजित की गई। जिसका समर्थन करने के लिए हिमाचल प्रदेश के लगभग एक लाख टैक्सी वाहनों पहिए जाम रहे ।
हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगल सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने टैक्सी चालकों के हितों पर कुठाराघात किया है जिसको किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने बताया की टैक्सी चालक पहले ही करोना की मार झेल रहे हैं उसके उपरांत डीजल व पेट्रोल की बढ़ती कीमतों सहित सरकार द्वारा टैक्सी चालकों पर थोपी गई नीतियों के विरोध में 22 मार्च को पूरे प्रदेश में सभी टैक्सिया खड़ी रही।
उन्होंने बताया कि सरकार डीजल पेट्रोल की बड़ी कीमतें वापिस ले, निजी गाड़ियों के टैक्सी रूप पर मे चलने पर प्रतिबंध हो, चालक-मालक आयोग का गठन हो, चालान की बड़ी कीमतें वापिस हो, नेशनल टैक्स सीट के हिसाब से हो, टैक्सी टेंडर में ठेकेदारी प्रथा बन्द हो, चालान की बड़ी राशि कम हो, चालान के नाम पर लूट बन्द हो, ओला उबेर जैसी कम्पनियों पर पूर्ण प्रतिबंद हो, घटा हुआ नेशनल परमिट अवधि कम से कम 15 साल हो।
हर यूनियन को ऑफिस और पार्किंग की सुविधा दी जाए। श्री ठाकुर ने बताया की सरकार ने टैक्सी का सालाना टैक्स बढ़ाकर 26000 व 13 सीटर गाडी का 75000 कर दिया है जो बहुत ही भारी-भरकम है इसके अलावा नेशनल परमिट जो 12 वर्ष के लिए दिया जाता था उसको भी 8 साल के लिए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस प्रकार की नीतियां थोपकर टैक्सी चालकों की कमर को तोड़ने का काम किया है उन्होंने कहा कि पहले ही टैक्सी चालकों को परिवार का पालन पोषण करने के लिए दो वक्त की रोटी के लाले पड़ रहे हैं।
बावजूद इसके सरकार उन पर गलत नीतियां थोप कर उनका रोजगार छीन रही है इसके विरोध में पूरे प्रदेश में देवभूमि टैक्सी ओपरेटर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश में चल रही करीब एक लाख टैक्सिया अपने-अपने टैक्सी स्टैंड पर खड़ी होकर विरोध दर्ज करवाएगी उन्होंने सरकार को धमकी दी है कि यदि इसके बाद भी सरकार ने उपरोक्त सभी समस्याओं का हल नहीं किया बड़े हुए टेक्स को वापिस नहीं लिया तो देश भर में समस्त टैक्सी ऑपरेटर सड़कों पर उतर कर चक्का जाम करने से भी गुरेज नहीं करेंगे जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनूप जमवाल, जिला प्रभारी मनोज शर्मा, बरठी टैक्सी यूनियन के सचिव बचित्तर सिंह, पवन कुमार, अनिल शर्मा, रमन, संजीव धीमान, काकू, परसोत्तम, संजीव, प्रशांत और संजीव सहित अन्य टैक्सी ऑपरेटर उपस्थित थे।