प्राथमिक शिक्षा अधिकारी व एडीसी को सौंपा ज्ञापन
चंद्रमोहन चौहान, ऊना। भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आहवान पर बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ खंड ऊना के अध्यापकों ने खंड नई पेंशन योजना के विरोध में प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इसके उपरांत प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्राथमिक शिक्षा अधिकारी व एडीसी ऊना को ज्ञापन भी सौंपा।
अध्यापकों का कहना है कि अगर एक दिन के लिए एमएलए या एमपी बनने पर पेंशन सुविधा है, तो अपनी पूरी जिंदगी सरकारी सेवा करने के पश्चात कर्मचारियों को क्यों पेंशन से वंचित रखा जा रहा है। कोई भी सरकारी कर्मचारी अपना भविष्य सुरक्षित नहीं समझ रहा है। इसी के मद्देनजर प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा खंड स्तर पर धरना दिया गया, इसके बाद जिला और उसके उपरांत राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
नई पेंशन योजना के अंतर्गत कर्मचारियों न तो पेंशन है और अगर कर्मचारी की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो न डेथ ग्रेच्यूटी है। इतना ही नहीं नई योजना में परिवार को पेंशन की भी सुविधा नहीं है। यह योजना पूर्णतया शेयर बाजार पर निर्भर है, जिसका कर्मचारियों को कोई भी लाभ नहीं है। इस अवसर पर पीटीएफ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, महिला विंग अध्यक्षा सुनिधि शर्मा, महेश शारदा, खंड अध्यक्ष कपिल शर्मा, महासचिव जसविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, मदन मोहन, जतिंदर कुमार रविंद्र कुमार, रामचंद्र सहोड, नीरज शर्मा, नीना ठाकुर सहित अनेक अध्यापक उपस्थित रहे।