राजेंद्र ठाकुर। स्वारघाट
जिला बिलासपुर की सीमा गरामौड़ा में स्थित कोविड सहायता कक्ष पर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर प्रकाश दरोच के निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तैनात की गई टीमों को तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है।
पुलिस का नाका यथावत जारी रखा गया है। लगभग साढ़े 3 माह के अंतराल के बाद नाके पर तैनात स्टाफ ने राहत की सांस ली है। नाके पर तैनात फार्मासिस्ट गुरनेतर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड सहायता नाकों पर लगभग साढ़े 3 माह तक एक टीम वर्क करने का अच्छा अनुभव रहा है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अब और सचेत रहने की जरूरत होगी क्योंकि अब प्रदेश में लोग बिना चिकित्सा परीक्षण के प्रवेश करेंगे।