हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड सीईटी-2020 परीक्षा से संबंधित अस्थायी उत्तरकुंजी सीरीज ए, बी, सी, डी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि उपरोक्त परीक्षा में दर्ज उत्तरों के संबंध में यदि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की आपत्ति हो, तो वे अपनी आपत्ति प्रमाणित तथ्यों सहित 29 जुलाई तक अनुभाग अधिकारी पेपर निर्धारण शाखा को फैक्स 01892-225419 या 222817 अथवा ईमेल पर मेल कर सकते हैं।
29 जुलाई के बाद उत्तरकुंजी संबंधित किसी भी मौखिक या लिखित आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। डाक के माध्यम से आपत्ति/आपत्तियों को दर्ज करवाने वाले/भेजने वाले अभ्यर्थी 29 जुलाई शाम 5 बजे तक डाक पहुंचाना सुनिश्चित करें। प्रमाणीकृत तथ्यों रहित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
अन्य किसी भी जानकारी के लिए बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892-242134 पर संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड सीईटी-2020 का आयोजन 19 जुलाई को प्रदेशभर में स्थापित 140 परीक्षा केंद्रों में किया गया था।