जिला ऊना में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने भी अब सख्ती दिखानी शुरू हो गई है। मंगलवार को जहां जिला ऊना में एक ही दिन 72 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए थे। वहीं बुधवार को एसडीएम ऊना डा. निधि पटेल ने शहर के विभिन्न स्थानों का औचिक निरीक्षण कर बिना मॉस्क घूम रहे लोगों को चालान काटे। वहीं कईयों को चेतावनी देकर छोड़ा। एसडीएम डा. निधि पटेल के साथ पुलिस की टीम के साथ-साथ नगर परिषद ऊना के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बुधवार सुबह करीब 11 बजे एसडीएम ऊना डा. निधि पटेल बस स्टैंड ऊना पहुंची, जहां पर बिना मॉस्क घूम रहे यात्रियों के चालान काटे। इसके अलावा कईयों को चेतावनी दी। इतना ही नहीं बस में सवार यात्रियों को मॉस्क लगाने का आह्वान किया। वहीँ आईएएस ऑफिसर निधि पटेल ने बस स्टैंड के बाहर और अन्य बाजारों में स्थित दुकानों में भी दबिश दी। इस दौरान अधिकतर दुकानदार और कर्मी बिना मास्क के ही दुकानों में काम कर रहे थे। जिसके चलते एसडीएम ने बिना मॉस्क काम कर रहे कामगारों सहित दुकानदारों के चालान काटे। एसडीएम ऊना द्वारा किए गए औचिक निरीक्षण से पूरे बाजार में हडकंप मच गया। कई दुकानदारों ने एसडीएम को देख जल्दबादी में मॉस्क लगाए और कईयों ने रूमाल सहित अन्य कपड़े बांध लिए।
एसडीएम ऊना डा. निधि पटेल ने कहा कि पंजाब के साथ-साथ हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ रहे है। जिला ऊना में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। जिसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग बिना मॉस्क के घूम रहे है, उनके चालान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगामी दिनों में भी कोरोना को लेकर अभियान जारी रहेगा। उन्होंने आम नागरिक से कोरोना नियमों की पालना करने की अपील की है।