हिमाचल दस्तक, अनिल कपूर। नालागढ़
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत नेशनल हाईवे-105 पर स्थित बघाट बैंक में अचानक गोली चलने के कारण एक बैंक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना वीरवार करीब 2.30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि बैंक का सुरक्षा कर्मी दोपहर का भोजन करने बाहर गया हुआ था, तो बैंक कर्मी रमन कुमार ने उसकी बंदूक पकड़ ली और बंदूक से अचानक गोली चलने से उसकी मौत हो गई। रमन कुमार बीते 4 सालों से बतौर चपरासी बैंक में तैनात था।
सूत्रों की मानें तो हर रोज की तरह करीबन 2.30 बजे के आसपास लंच का समय चल रहा था तो बैंक का सुरक्षा कर्मी अपनी बंदूक बैंक में ही छोड़कर लंच करने चला गया। इस दौरान बैंक में चपरासी के पद पर तैनात रमन कुमार ने बंदूक पकड़ी और उसके हाथ से अचानक गोली चल गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोली कैसे चली, इसके बारे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बैंक को सील कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा शव और बंदूक को कब्जे में ले लिया।
डीएसपी नालागढ़ चमनलाल ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बैंक में गोली चलने एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब शिमला भेजा दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और जांच के बाद ही गोली कैसे चली, इसका खुलासा हो पाएगा।