बद्दी। पवन कुमार
बद्दी के हरिपुर संडोली में बुधवार को एक एक 30 बर्षीय युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर चोट के निशान हैं। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने काम इस लाश को देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया है। उधर, डीएसपी नवदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक के सर पर चोट के निशान है, मृतक की जेब से कुछ दास्ताबेज मिले है, जिसके अनुसार मृतक उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला बताया गया है। मृतक का नाम अभिषेक शुक्ला है जिसकी उम्र 30 बर्ष के करीब है, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।