तोमर ठाकुर। सोलन : त्यौहार का मौसम आते ही सोलन शहर मेें पेयजल संकट गहरा गया हैं। शहर को पानी पिलाने वाली गिरी पेयजल योजना की लाइन टूटने के कारण व गिरी पेयजल योजना की मोटर में आई खराबी के कारण शहर में पानी की सप्लाई करने में परेशानी आई है। हालांकि अब लाइन को पूरी तरह से ठीक कर दिया गया है, वह मोटर भी अब कार्य करना लगा हैं।
लेकिन इसके बावजूद अभी तक लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है। बताया जा रहा है कि पानी की आईपीएच विभाग द्वारा तो पूरी सप्लाई की जा रही है, लेकिन इतने बड़े शहर को पानी पिलाने के लिए पानी अभी तक स्टोर नहीं हो पा रहा हैं। पेयजल संकट गहराने के कारण लोगोंं को 3 से पांचवे दिन पानी की सप्लाई की जा रही थी। सबसे अधिक परेशानी का सामना वार्ड सात व चंबाघाट के कुछ क्षेत्रों में लोगों को करना पड़ रहा है। हालांकि सोलन नप व आईपीएच विभाग ने दावा किया है कि रविवार तक सभी को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जाएगा।
जानकारी के अनुसार सोलन शहर में बीते कुछ दिनों से पेयजल संकट गहरया हुआ है। इसके चलते शहर वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। रोजाना सोलन शहर को करीब 20 लाख लीटर गैलन पानी की जरुरत होती है। इसमें से अश्वनी गिरी पेयजल योजना के सहारे करीब 15 लाख लीटर पानी की सप्लाई की जाती है। लेकिन गिरी पेयजल योजना में बीते दिनों में केवल दो ही मोटर चल रही है। जबकि गिरी पेयजल योजना में एक समय पर चार मोटरे चलती है।
इसके चलते पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है। हालांकि कड़ी मशक्त के बाद अब मोटर को ठीक कर दिया गया है और पानी की सप्लाई भी पर्याप्त मात्रा में हो रही है। लेकिन अब भी पानी के टैंकों में इतना पानी जमा नहीं हो पाया है कि सभी वार्डो में सुचारु रुप से पानी की आपूर्ति की जा सकें। गौर रहे कि सोलन शहर को गिरी व अश्वनी पेयजल योजना के सहारे पानी दिया जाता है।
लेकिन यदि एक भी पेयजल योजना में कोई तकनीकी खराबी आ जाएं तो शहर वासियों को पानी के लिए इधर- उधर भटकना पड़ता है। ऐसे में शहरवसियों ने मांग की है कि शहर को और अधिक पेयजल योजना के सहारे पानी दिया जाना चाहिए, ताकि एक पेयजल योजना खराब होने पर लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़ा।
पेयजल न आने से लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी
गिरी पेयजल योजना की दो मोटर काम नहीं कर रही थी। इसके अलावा कई जगहों से पानी की पाइप भी टूट गई थी। इसके चलते पानी की पर्याप्त मात्रा में सप्लाई नहीं पा रही थी। सुमित ने कहा कि शनिवार को दोनों मोटरे ठीक कर दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब पानी की पर्याप्त मात्रा में सप्लाई की जा रही हैं। -सुमित सूद, अधिशांषी अभियंता सोलन आईपीएच
रोजाना 20 लाख पानी की होती है जरूरत
सोलन नगर परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि शहर को रोजाना करीब 20 लाख लीटर गैलन पानी की जरुरत होती है। लेकिन बीते दिनों गिरी पेयजल योजना में दो ही मोटर चलने के कारण पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं पाई। ऐसे में सोलन नप को लोगों तक पानी की सप्लाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।