रविंद्र चंदेल / हैप्पी जामरा नादौन।
नादौन में कंटेनमेंट जोन के चलते बंद की मार झेल रहे दुकानदारों की दुर्दशा पर कांग्रेस ने कड़ा संज्ञान लिया है। कांग्रेस का कहना है कि यदि नादौन में बिहार से कोरोना पॉजिटिव आई महिला के मामले में प्रशासन मुस्तैदी दिखाता तो नादौन के दुकानदार आज आर्थिक हानि ना उठाकर बंद की स्थिति में ना आते और सुचारू रूप से अपना व्यापार करते। प्रशासन की ढुलमुल नीतियों पर आरोप लगाते हुए हमीरपुर लोक सभा क्षेत्र यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्टरी शशि कुमार का कहना है कि नादौन के बस अड्डा पर स्थित पर्यटन विभाग के शौचालय में 26 जुलाई को बिहार से लौटी महिला को सही तरीके से क्वारंटीन नहीं किया गया क्योंकि ऊपरी मंजिल पर एक ही कमरे में उसके परिवार के लगभग 7 सदस्य पहले ही रह रहे थे और उसी कमरे में उसे क्वॉरेंटाइन किया गया जबकि यदि उनके पास
नियमानुसार क्वारंटाइन के लिए अलग कमरा चाहिए था, इस स्थिति में उसे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाना किया जाना चाहिए था और यह प्रशासन की बहुत बड़ी भूल है। जिसके चलते यह स्थिति बनी है। और इस खतरनाक वायरस के फैलने का अंदेशा बन गया है। शशि का कहना है कि प्रशासन लापरवाही से काम कर रहा है और इस वायरस की खतरनाक स्थिति से अवगत नजर नहीं आ रहा है यही कारण है कि इस मामले में अभी तक दुकाने नहीं खुल पाई हैं। जबकि प्रशासन उस महिला के प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों के सैंपल तक लेने में देरी कर रहा है। उन्होंने कहा यदि प्रशासन मुस्तैद रहता और उस महिला को 26 तारीख को ही इंस्टिट्यूशन क्वॉरेंटाइन किया जाता तो क्षेत्र में बीमारी की इतनी गंभीरता नहीं बनती उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति ना हो।