मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट के दौरान दिहाड़ीदारों का भी ख्याल रखा। सीएम ने दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी 275 से बढ़ाकर 300 रुपये करने का एलान किया। सीएम ने आउटसोर्स के लिए सभी विभागों का डॉक्यूमेंट सरकार द्वारा बनाए जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि सरकार एनपीएस कर्मचारियों की मांगों पर भी विचार करेगी।