लक्की/चंद्रमोहन। ऊना
ऊना जिला मुख्यालय में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए लंबी बैठकों के दौर और बरसात के प्रबंधन के बड़े-बड़े दावों की पोल मात्र आधे घंटे की बारिश के बाद खुलती नजर आ रही है।
जिला मुख्यालय के कई कार्यालयों में पानी घुस गया है। इसके अलावा अधिकारियों के आवास भी पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। डीसी ऊना का आवास, सीजेएम आवास, एसपी ऑफिस, कोर्ट परिसर समेत कई कार्यालय बरसाती पानी की चपेट में आ गए है। डीएसपी के चैंबर में तो मछलियां भी पानी में तैरती नजर आईं।
जिला मुख्यालय पर सरकारी कार्यालय समेत कई निजी भवनों में जलभराव की समस्या से लोग भारी मुसीबतों से जूझते नजर आए। हालात यहां तक बिगड़ गए कि फायर ब्रिगेड के जवानों को मौके पर पहुंचकर न्यायाधीशों और अधिकारियों के घरों में घुसे पानी को बाहर निकालने के लिए मोर्चा संभालना पड़ गया। वहीं जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय में भी जलभराव के चलते तमाम कर्मचारी हाथों में बाल्टियां और मग लिए पानी निकालते देखे गए।
कुछ ऐसा ही नजारा जिला मुख्यालय के कोर्ट परिसर में भी देखने को मिला, जहां लगभग हर कमरे में बरसाती पानी ने घुसकर व्यापक स्तर पर तबाही मचाई है। डीएसपी कार्यालय में तो बरसात के पानी के साथ एक मछली तक पहुंच गई। इसके अलावा जिला मुख्यालय स्थित डीसी आवास और सीजेएम आवास में भी बरसाती पानी ने भारी तबाही मचाई है। इन दोनों आवासीय परिसरों से फायर ब्रिगेड के जवानों ने पानी को बाहर निकाला।
पुलिस और न्यायालय कर्मियों की मानें तो हर साल हल्की सी बारिश से ही जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है जिसका आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार देख रहे तहसीलदार ऊना विजय राय ने कहा कि पानी की निकासी के लिए सभी प्रबंध किए गए थे लेकिन अत्यधिक बारिश से यह समस्या पेश आई है जिसे शीघ्र ही सुधारा जाएगा।