धीरज चोपड़ा । पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के माजरा थाने के अंतर्गत लोहगढ़ में वन विभाग ने खैर के पेड़ पर कुल्हाड़ी चलाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए लोगों में तसिम पुत्र अलियास, इस्लाम पुत्र शुक्रदिन, मुस्तकीन पुत्र मकसूद के नाम शामिल हैं। सभी आरोपी नगली हरियाणा के रहने वाले हैं।
गौर हो कि इससे पहले भी वन विभाग के कर्मचरियो ने गश्त के दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों को जंगल से खैर के नग उठाते हुए देखा, विभाग के कर्मचारियों ने उनका पीछा किया, विभाग के कर्मचारियों को अपने पीछे आता देख अज्ञात व्यक्तियों ने खैर की लकड़ी के नग गिरा कर भागने की कोशिश की। रात का समय होने पर भी वन विभाग के कर्मचरियो ने दो लोगों को पकड़ लिया ये आरोपी भी हरियाणा के रहने वाले थे। वन विंभाग के कर्मचारी उन्होंने माजरा पुलिस थाने लाए। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपियों चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्होंने अदालत में पेश किया गया।