- मंडी में प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा
- जनमंच और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना के माध्यम से निपटाई जा रही समस्याएं
- 1100 की कॉल पर अब तक 5521 जनसमस्याओं का किया निपटारा
- 7504 अभी पैंडिंग, 75 हजार करोड़ का निवेश के एमओयू साईन
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। मंडी : सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार को दो साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है और सरकार उन्हें समाधान देने के लिए कई कदम उठा रही हैं।
जनमंच और मुख्यमंत्री हैल्प लाइन के माध्यम से जनसमस्याओं का निपटारा किया जा रहा है ताकि लोगों को समस्याएं समय पर और कम परेशानी में निपटाई जा सकें। मंडी में प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अब तक मुख्यमंत्री हैल्प लाइन नंबर 1100 के माध्यम से 5521 जनसमस्याओं का समाधान किया जा चुका है। जबकि अभी 7504 समस्याओं का निपटारा किया जाना है। जो विभिन्न विभागों के पास भेजी गई हैं। उन्होंने कहा कि 1100 की कॉल पर कुल 45961 कॉल आई। जिनमें से 12825 जनसमस्याओं को दर्ज किया गया।
इसके अलावा अढ़ाई हजार के करीब उन्हें सुझाव भी मिले। जिन पर भी विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हैल्प लाइन शुरू करने वाला हिमाचल देश में चौथा राज्य बन गया है। इसके अलावा जनमंच के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसमें भी हजारों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने निवेश के उपर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। 7 व 8 नवंबर को शिमला में इन्वेस्टर मीट रखी गई है जिसमें देशभर के निवेशकों को आमंत्रित किया गया है।
75 हजार करोड़ के एमओयू साईन
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अब तक सरकार ने 75 हजार करोड़ के एमओयू साईन किए हैं। सरकार ने जहां पर इन्वेस्टरों के साथ देशभर में रोड़ शो कर मिटिंगें कीं वहीं पर विदेशों में भी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड़ शो किए गए। विदेशों में जर्मनी, दुबई, नीदरलैंड निवेशकों के साथ बैठकें की गईं। इसके अलावा बैंगलौर, हैदराबाद, दिल्ली, चंडीगढ़, अहमदाबाद, मनाली व शिमला में भी निवेशकों के साथ एमओयू साईन किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पावर सैक्टर में 25 हजार करोड़ के एमओयू साईन किए गए हैं।
इसके अलावा टूरिज्म, हाउसिंग, होटल व्यवसाय आदि में भी निवेशकों ने रूचि दिखाई है। टूरिज्म में 12400 करोड़ के एमओयू तथा हाउसिंग में 5100 करोड़ के एमओयू साईन हुए हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि यह निवेश हो चुका है। इसे अमलीजामा पहनाया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि उतराखंड में जहां 18 हजार करोड़ का इन्वेस्टमैंट हो रहा है वहीं पर उतरप्रदेश में 60 हजार करोड़ के एमओयू साईन कर निवेशकों को आकर्षित करने में सफल रहा है। हिमाचल में धर्मशाला में जो इन्वेस्टर मीट सात आठ नवंबर को इन्वेस्ट मीट आयोजित की जा रही है। उसके भी बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
फोरलेन का दूसरा टैंडर भी जल्द
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जल्दी की नेरचौक किरतपुर फोरलेन का दूसरा टैंडर भी कर दिया जाएगा। पहला टैंडर कर दिया गया है। इसमें जो भी समस्याएं सामने आ रही थीं उनका निपटारा कर दिया गया है। फोरलेन के कार्य को जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।