दिनेश कुमार: करसोग
उपमंडल करसोग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालग में पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर की सफाई तथा प्लास्टिक को इकट्ठा किया गया। विद्यार्थियों द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसमें पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाने की अपील, पर्यावरण को दूषित ना करने का संदेश दिया गया। विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने पौधारोपण भी किया ।
पर्यावरण दिवस पर विद्यार्थियों ने स्लोगन और पेंटिंग भी तैयार की। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश शर्मा, इको क्लब प्रभारी विज्ञान सनातक सुरेश महाजन,एक्टिविटी इंचार्ज कमला वर्मा द्वारा विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण दिवस पर की गई गतिविधियों की सराहना की । उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि सभी पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं और अपने घर और समाज में भी जागरूकता फैलाएं।