उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत आंवल पंचायत ठेहडू वं भलाड के पूर्व प्रधान, बीडीसी सदस्य श्री झंडू राम जी शुक्रवार से विरेन स्टोक जैसे बिमारी से झूझ रहे थे जिसके चलते एम एच अस्पताल पठानकोट में (79) बर्ष की आयु में आज शनिवार को उनका निधन हो गया जैसे ही घरवालों के साथ साथ गांव वासियों को पता चला तो सारे गांव में मातम छा गया और उधर परिवार में कोहराम सा मच गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है श्री झंडू राम जी आज भले ही सबको छोड़कर चले गए हैं लेकिन व अपने कार्यों व अपने स्वभाव की बजह से हमेशा लोगो के दिलो में रहेंगे, आज बड़े बेटे नरेन्द्र सिंह ने उनको मुखाग्नि दी, श्री झंडू राम जी अपने पीछे चार बेटे और पत्नी छोड़कर चले गए ।