नई दिल्ली : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ डॉ कलाम के परिवार के सदस्यों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में जन्मे कलाम देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम और मिसाइल विकास प्रयासों में शामिल रहे थे, जिससे उन्हें भारत के मिसाइल मैन के रूप में जाना जाता है। वे देश के राष्ट्रपति भी रहे।