स्वारघाट। राजेंद्र ठाकुर
हिमाचल-पंजाब को आपस में जोड़ने वाले चिकनी खड्ड पुल का काम 2 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है, जिससे लोगों को भारी समस्या का सामना कर पड़ रहा है। बता दें कि दो साल पहले यह पुल बारिश के कारण ध्वस्त हो गया था। इस वर्ष ठेकेदार ने इस पुल का निर्माण कार्य शुरू किया था लेकिन, भूमि विवाद के चलते यह काम नहीं हो पाया। जिससे बारिश शुरू होने के बाद लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है।