एजेंसी। चंडीगढ़
जेल में बंद, डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और तीन अन्य पर सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब की चोरी के लिए मामला दर्ज किया गया है। धार्मिक ग्रंथों की 2015 में की गई बेअदबी के सिलसिले में पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल द्वारा डेरा के सात अनुयायियों की गिरफ्तारी के दो दिन बाद मामले में डेरा प्रमुख का नाम जोड़ा गया। चोरी के मामले में कथित तौर पर संलिप्त रहने के लिए उन्हें फरीदकोट से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (जालंधर रेंज) रणबीर सिंह खत्रा ने सोमवार को बताया, प्राथमिकी में हमने चार और लोगों के नाम जोड़े हैं। वह एसआईटी का नेतृत्व कर रहे हैं।
खत्रा ने बताया, उनमें से एक गुरमीत राम रहीम सिंह और तीन अन्य डेरा की राष्ट्रीय समिति के सदस्य हैं।
खत्रा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख का नाम प्राथमिकी में षड्यंत्रकारी के तौर पर जोड़ा गया है। मामला एक जून 2015 को बुर्ज जवाहर सिंह वाला गुरुद्वारा
से गुरु ग्रंथ साहिब की एक बीर (प्रति) चुराने से जुड़ा हुआ है। यह मामला फरीदकोट के बाजाखाना थाने में दर्ज है। डेरा प्रमुख फिलहाल रोहतक के सुनारिया जेल में बंद हैं।