रोहित शर्मा । शिमला
शिमला जिला के ठियोग उपमंडल में एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। यहां एक नेपाली मूल के एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए उसके शव को जंगल में जला दिया गया। मृतक युवक ठियोग के एक कारोबारी का नौकर था। कारोबारी ठियोग में वाशिंग सेंटर चलाता है। पुलिस ने कारोबारी श्याम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
नौकर को बेरहमी से मौत के घाट उतारने के पीछे के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए पुलिस ने अभियुक्त को रिमांड पर लिया है । मामले के अनुसार नेपाली युवक पिछले कई दिनों से लापता चल रहा था। एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि देवी मोड़ के समीप चल रहे वाशिंग सेंटर का मालिक अपने नौकर को आयरन स्टिक से पीट रहा था । इस घटना को उसने अपनी आंखों से देखा था । एक घंटे बाद जब शिकायतकर्ता वापस लौटा था , तो घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था ।