जोगिंदर नगर,अमित सूद।
विधायक प्रकाश राणा को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने पर उनके निजी कार्यलय गोलवां में बधाई देने वालों हजूम उमड़ पड़ा। इस अवसर राणा ने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि वे माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, हिमाचल के ईमानदार लोकप्रिय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर एवं हिमाचल में भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं। जिन्होंने उन्हें भाजपा का सदस्य बनने का सौभाग्य प्रदान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और हिमाचल में भी भाजपा दोबारा से रिपीट होगी। प्रधान मंत्री मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का विशेष सहयोग हिमाचल को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र से हिमाचल को करोड़ों अरबों रुपये कि स्कीमें प्रदान की है।
इसलिए उनका जनता से आग्रह है कि सब मिल जुलकर एक साथ चलें। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एवं मोदी जी को जितना मजबूत करेंगे, प्रदेश उतना ही आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि वेभी दिन रात एक कर रहे हैं, 7अपने क्षेत्र की जनता के लिए।अब हमें एक साथ मिलकर चलना है और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करना है। हम आज एक बात बता देते हैं केंद्र से मोदी सरकार के सहयोग बिना हिमाचल की आगे नहीं बढ़ पायेगा। जो व्यक्ति अपने हिमाचल का भला नहीं सोच सकता वह आम जनता का भला कैसे सोचेगा।
हमारे पास इतनी जनता आती है हम सब को मान-सम्मान देते हैं। कभी बदले की भावना से हमने कोई काम नहीं किया और नहीं हम आगे करेंगे। अभी केंद्र में भाजपा सरकार है। आगे फिर से भाजपा ही आएगी। इसलिए हमारा जनता से भी आग्रह है किसी की भी चिकनी चुपड़ी बातों में नहीं आये अपनी बुद्धि और विवेक से काम करें और भाजपा का साथ देकर माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी को मजबूत करें। इस अवसर पर राणा के समर्थकों का कहना था कि सभी उनके साथ थे, साथ हैं और भविष्य में भी आपके साथ खड़े रहेंगे।