हिमाचल दस्तक।पांवटा साहिब : पांवटा साहिब में शनि मंदिर के अध्यक्ष राजेश सूद ने पांवटा थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि देर रात देवी नगर स्थित शनि मंदिर में चोरी हो गई है।
इस दौरान चोरों द्वारा मंदिर के ताले तोड़कर मंदिर में रखी गुल्लक की चोरी कर ली है । उन्होंने बताया कि गुल्लक में लगभग 7000 से 8000 रुपए थे इस दौरान राजेश सूद ने बताया कि हर शनिवार को मंदिर में श्रद्धालु ज्यादा संख्या में आते हैं । इसका चढ़ावा भी वह दान पात्र के में ही डालते हैं । वह उसे महीने में खोलते हैं इसी चढ़ावे के पैसे से मंदिर का काम करते हैं वह पुजारी के तनख्वाह भी इन्हीं पैसों से देते हैं।
इस दौरान राजेश सूद ने कहा कि पुलिस द्वारा देवी नगर में कई जगह कैमरे लगाए गए हैं वह इसके लिए मंदिर के पास कैमरा लगाने के लिए उनके भी साइन करवाए गए थे लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा वहां कैमरा नहीं लगाया गया है। इस दौरान थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है जिसको जिसको देखते हुए पुलिस जांच कर रही है।