दस लाख कीमत की बैटरियों पर हाथ किया साफ
हिमाचल दस्तक। कांगड़ा
पुलिस थाना गगल के तहत चोरों ने इच्छी में नेशनल हाईवे पर एक बैटरी की दुकान को निशाना बनाया। गगल पुलिस थाना से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर यह वारदात हुई है। इस चोरी की घटना में बैटरी की दुकान के संचालक को तकरीबन 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
दुकान के संचालक शेर सिंह ने बताया कि चोर बैटरियों के साथ अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर बॉक्स और लैपटाप भी चुरा ले गए। शेर सिंह के मुताबिक चोर करीब डेढ़ लाख रुपए की पुरानी और साढ़े चार लाख रुपए की नई बैटरियां चोरी करके ले गए हैं।
थाना प्रभारी गगल मेहर दीन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है। बैटरी की दुकान के आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।