बेंगलुरु की शिक्षा टेक्नोलॉजी फर्म अनएकेडमी आईपीएल की तीन साल के लिए आधिकारिक पार्टनर बनी है। इस बात की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को की है। बता दें, आईपीएल का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाना है। अनएकेडमी के आईपीएल के आधिकारिक पार्टनर बनने की घोषणा करते हुए आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा-, ‘‘हम अनएकेडमी को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से 2022 तक अधिकारिक भागीदार नियुक्त करने से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है और हमारा मानना है कि स्वदेशी भारतीय शिक्षा कंपनी के तौर पर अनएकेडमी दर्शकों पर आकांक्षाओं पर काफी सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है विशेषकर लाखों भारतीय युवाओं पर जो अपना करियर बनाना चाहते हैं।’