लुधियाना (भाषा)। पंजाब के लुधियाना में तीन भाईयों ने एक जमीन के सौदे के मामले में अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
देहलों थाना पुलिस की एसएचओ मलकीत कौर ने बताया कि लुधियाना के बाहरी इलाके में स्थित मलेरकोटला लुधियाना मार्ग पर इशर नगर कॉलोनी में स्थित एक घर से कुलदीप सिंह (40), मलकीत सिंह (38) और दविंदर सिंह सन्नी (36) का शव लटकता मिला।
अधिकारी ने बताया कि तीनों किराए के घर में अपने परिवार के साथ रहते थे। पुलिस ने बताया कि आठ पन्नों का एक हस्तलिखित सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसके आधार पर दो फाइनेंसर की भूमिका की पुलिस निगरानी कर रही है। कौर ने बताया कि मामले में दो फाइनेंसरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।