अनूप शर्मा। बिलासपुर
बिलासपुर में सोमवार सुबह एक सैनिक एवं एक दंपति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें झंडूत्ता क्षेत्र के डून गंाव का 42 वर्षीय सैनिक है। वहीं दंपति घुमारवीं क्षेत्र के कसोल गांव का रहने वाला है। महिला गर्भवती बताई जा रही है। सीएमओ डॉ. प्रकाश दरोच ने कहा कि इन तीनों को शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज चांदपुर में उपचार के लिए भेज दिया है।